बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क एसएच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर ख़र्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास रविवार को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिककप पर लदा भारी मात्रा में शराब बरामद किया।पुलिस ने बताया कि मध्य निषेध विभाग पटना के सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष जयन्त सिंह ने दल बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे।वाहन जांच के दौरान अमनौर की तरफ से चली आ रही पिककप गाड़ी के चालक पुलिस को देख भागने की कोशिश किया तबतक पुलिस ने चालक को धर दबोचा।चालक शराब का खेप गोपालगंज से पटना ले जा रहा था। शंका पर पुलिस ने पिककप गाड़ी का तहकीकात शुरू किया।
पिककप गाड़ी बल्लू त्रिपाल से ढका हुआ था।जांच के दौरान पिककप गाड़ी पर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया।पुलिस ने गाड़ी जप्त कर थाना लाया।प्रभारी थाना अध्यक्ष जयन्त सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक गोपालगंज भगवानपुर गांव के थावे थाना क्षेत्र के निवासी है।पुलिस ने गिरफ्तार चालक से पूछ ताछ कर रही है।पुलिस ने बताया कि पिककप गाड़ी पर ऑफिसर च्वाइस के 350 एमएल का 35 कार्टन यानी 315 लीटर,750 एमएल का 35 कार्टन यानी 315 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ था।
वही जेएम पैक्ट ब्लू क्लासिक व्हिस्की 750 एमएल का 10 कार्टन यानी नब्बे लीटर तथा 180 एमएल का 49 कार्टन यानी 423 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि कुल शराब 1143 लीटर शराब बरामद किया है।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं और अपराधियों के बीरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्य कर रही है।हर हाल में अपराधी बख्से नही जाएंगे।इन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है।शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी करवाई करने की बात कही।.
Comments are closed.