बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:- लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण को लेकर परसा पुलिस ने रेवाघाट- हाजीपुर बांध मार्ग पर छपरा-वैशाली बॉर्डर होने के कारण वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इसमें रास्ते से गुजरने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की एवं बैग की गहनता से जांच की गई।बिना हेलमेट के चलने वाले दर्जनों वाहन चालकों को भी फटकार लगाया गया।बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने हेतु यह विशेष अभियान चल रहा है।वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही है
ताकि कहीं से किसी प्रकार की अवैध हथियार व अवैध सामग्री इस जिला से उस जिला में नहीं जा सके।साथ ही प्रत्येक दिन रेवाघाट-हाजीपुर बांध स्थित बनकेरवा मुख्यमार्ग पर बाहर से आने वाले छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जाती है। बनकेरवा स्थित बांध पर वाहन जांच का मुख्य उद्देश्य है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं पर किसी प्रकार की अवैध हथियार अवैध सामान शराब पार नहीं होने देना है।
Comments are closed.