सारण: पुलिस ने शराब धंधेबाज के घर छापेमारी कर 24 लीटर अंग्रेजी शराब 7 लीटर बीयर के साथ धंधेबाज को धर दबोचा,भेजा जेल
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क अमनौर
पुलिस ने अमनौर बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया।धंधेबाज होली पर्व को लेकर शराब भंडारण में जुटे हुए है।पुलिस के लगातार छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कम्प है।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई जयंत कुमार सिंह व अख्तर खान ने अमनौर हरनारायण निवासी मनीष कुशवाहा के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
धंधेबाज वर्षों से चोरी छिपे शराब बेच रहा था।पुलिस ने घर पर छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज को धर दबोचा।शराब ब्यवसाई घर मे अंग्रेजी शराब के ऊपर इट रख शराब छुपाया था।पुलिस ने बताया कि शराब धंधेबाज के घर से एटपीएम के फ्रूटी 34 पीस,ऑफिसर च्वाइस के फ्रूटी 58 पीस बियर केन 500ml के 15 पीस ब्लू अंग्रेजी शराब के 180 ml का बोतल बरामद किया है।
पुलिस ने कुल 24 लीटर अंग्रेजी शराब 7:500ml बीयर बरामद होने की बात कही है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर बाजार निवासी मनीष कुशवाहा बताया जाता है।इनके बीरुद्ध अबैध तौर पर शराब के क्रय विक्रय के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेजने की बात कही।.
Comments are closed.