बिहार न्यूज लाईव / प्रीतम कुमार अमरपुर बांका डेस्क: अमरपुर थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर बालु घाट पर बुधवार की रात्री थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाई गई छापेमारी अभियान के तहत बालु लदी दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
हालांकि पुलिस वाहन को देख ट्रैक्टर चालक व बालु माफिया फरार होने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि क्षेत्र के वासुदेवपुर बालु घाट से बालु माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से बालु उठाव किया जा रहा है। सुचना मिलते ही दारोगा चंचल कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वासुदेवपुर बालु घाट पर छापेमारी अभियान चलाई गई।
पुलिस वाहनो को देखते ही घाटो पर मौजूद बालु तस्करो में अफरा -तफरी का माहौल बन गया। बालु तस्कर व ट्रैक्टर चालक अँधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बालू लदी ट्रैक्टर तथा वाहन मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
**तीन माह के अंदर थानाध्यक्ष ने 40 बालु लदी ट्रैक्टर किया जब्त: 23 प्राथमिकी हुई दर्ज**
अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार लगातार बालु तस्करो की धड़ -पकड़ के लिए क्षेत्र के विभिन्न बालू घाट पर छापेमारी अभियान चला रहे हैं जिसमें काफी सफलता भी मिली है। तीन माह के अंदर थानाध्यक्ष ने बालु लदी चालीस ट्रैक्टर जब्त करते हुए तेईस बालु तस्करो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार चलाई जा रही छापेमारी अभियान से बालू तस्करो में साफ तौर पर हड़कम्प देखी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बांका जिला अवैध खनन को लेकर खासा बदनाम है और मेरी पहली प्राथमिकता अवैध खनन को पुर्ण रूपेण रोकना है। उन्होंने बताया कि बालू माफियाओ को चिह्नित करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है। एक भी बालु माफिया पुलिस की नजर से नहीं बच पायेगा।।।
फोटो :वासुदेवपुर घाट पर जब्त ट्रैक्टर के साथ मौजूद थानाध्यक्ष
Comments are closed.