बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा । प्रखण्ड के सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण ट्रेकर से सम्बंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीडीपीओ नितु सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आँगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण दूर करने के प्रयासों में गुणात्मक सुधार आयेगा और पोषण ट्रेकर द्वारा ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलना, गृह भ्रमण, वृद्धि निगरानी, सुखा राशन वितरण आदि कार्य किये जाना है। जिसका विभाग के द्वारा मुल्यांकन भी किया जाता है। इस दौरा मतदाता जागरुकता के लिए भी प्रेरित किया गया।
मौके पर सभी को बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने- अपने पोषक क्षेत्र में लोक सभा चुनाव को की लेकर मतदाता को लेकर जागरूकता रैली निकालनी है और क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करना है आदि बातें कही। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रिया राज, शिखा कुमार, बीसी सद्दाम हुसैन, उदित कुमार, सेविका अनिता चौबे, रोजी खातून, ज्ञायत्री देवी, हलीमा खातून, शबनम मिश्रा, अनिता देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, मुनिता देवी समेत अन्य सेविका आदि ने भाग लिया।
Comments are closed.