प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के बेटे असद एनकाउंटर में ढेर,मुख्यमंत्री योगी ने दी एसटीएफ को बधाई
प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) का इनकाउंटर किया है। यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। असद उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके साथ एक अन्य कुख्यात अपराधी गुलाम भी मुठभेड़ में मारा गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान माफिया अतीक अहमद ने अपने बेटे असद की एनकाउंटर की बात को सुनकर कोर्ट परिसर में ही रोने लगा एवं बेहोश हो गया।
यूपी एसटीएफ की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. इस दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई. उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
वहीं यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने STF की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए।
Comments are closed.