मुंगेर: राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी: नए मामलों का करें फॉलो अप अधिक से अधिक होगा मामलों का निपटारा
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /आगामी 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशानुसार गुरुवार को जिला निलाम -पत्र, नगर निगम, माप तोल, वन विभाग, परिवहन एवं विद्युत विभाग के कर्मियों की बैठक एडीआर भवन मे हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ प्रवल दत्ता ने कहा कि अधिक से अधिक मेहनत करें परिणाम अवश्य दिखेगा कहा की नए मामलों का फॉलो अप करें इसका निपटारा करने में परेशानी नहीं होगी और बेहतर परिणाम भी दिखेगा.
उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार को कहा की इस बार विभागीय गाईड लाईन का सहारा लेते हुए कम से कम 150 मामलों का निष्पादन करेंगे उन्होंने माप-तोल विभाग से आए निरीक्षक अजीत कुमार को कहा कि कम से कम 50 पेंडिंग मामलों को समाप्त करें नए मामलों को सुलझाने के लिए उपभोक्ता से सीधे संपर्क स्थापित करें उन्हें आर्थिक दंड जमा कर मामलों को निपटने हेतु प्रेरित करें.
मुख्य न्यायाधिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव ने निलाम – पत्र विभाग से आए कर्मी संजय कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन सिनियर अधिकारी की उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके.
Comments are closed.