देश के कई राज्यों से लगभग 800 महिला खिलाड़ियों का होगा जमावड़ा
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क सारण जिला प्रशासन की मेजबानी में होगा आयोजन, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा का रखा जा रहा है ध्यान
फोटो 02 राजस्थान के महिला फुटबॉल खिलाड़ी
छपरा। सारण में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर खिलाड़ियों का आने का सिलसिला लगभग समाप्त हो चुका है,। 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता एक साथ राजेंद्र स्टेडियम,जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर एवं मढौरा में खेला जाएगा।बता दें कि महागठबंधन की सरकार में युवा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने जब से खेल मंत्री पद पर काबिज हुए हैं, तभी से खेल विभाग सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले खेल विभाग लगभग निष्क्रिय हो चुका था। सारण जिला प्रशासन की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला फुटबॉल मैच की तैयारी अंतिम चरण में है।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फुटबाल मैच में कई राज्यों के खिलाड़ियों का जुटान होगा। जिले में आयोजित बालिका अंडर -17 फुटबॉल मैच तीन स्थानों पर खेला जाएगा. सभी जगह पर 10-10 मैच खेले जाएंगे। राजस्थान, केरल सहित अन्य राज्यों की अधिकांश टीमें छपरा पहुंच गई है,और देर रात्रि तक सभी टीम छपरा पहुंच जाएगी। वहीं मढौरा में आयोजित महिला फुटबॉल के लिए खिलाड़ियों को ठहरने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को आवास स्थल बनाया गया है। एसडीएम डॉ.प्रेरणा सिंह ,बीडीओ सुधीर कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर कई अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को ठहरने के लिए बनाया गया कमरा, बाथरूम शौचालय तथा भोजन व्यवस्था आदि का इंतजाम देखा और आवश्यक निर्देश भी दिए। मालूम हो कि सारण के जिला अधिकारी अमन समीर के निर्देश पर खिलाड़ियों को ठहरने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को आवास स्थल बनाया गया है। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान साथ में प्रभारी बी डीओ सुधीर कुमार, पीएचईडी के सहायक अभियंता निखिल कुमार,जेई पुण्यदेव कुमार,धर्मपाल बैठा, आवास विभाग के जेई, विद्युत विभाग के के राजू सोनी तथा संवेदक राकेश कुमार आदि शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर पर महिला फुटबॉल मैच आयोजन से जिले के खासकर फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा ।इस आयोजन से सारण के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा में महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 67वीं अंडर 17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 800 महिला खिलाड़ी भाग लेगी, राष्ट्रीय स्तर पर सारण में आयोजित इस फुटबाल प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से कुल 31 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता की सफलता के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है।
प्रतियोगिता के सफल सफल संचालन के लिए 15 कोषांगों का भी गठन किया गया है। जिसमें कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर काफी गंभीर हैं और कोषांग के कार्यों की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। वहीं सभी टीमों के लिए अलग-अलग लाईजनिंग ऑफिसर भी प्रतिनिधित्व किया गया है। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि 24 दिसंबर की संध्या लगभग 7:00 बजे से कोच एवं टीम मैनेजर के साथ बैठक की जाएगी। बैठक के बाद लकी ड्रा के माध्यम से प्रतियोगिता के लिए ट्राई सीट बनाई जाएगी। फिलहाल विभागीय मंत्री जितेंद्र कुमार राय की अगुवाई में खेल विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और बड़े स्तर पर कला संस्कृति के साथ-साथ खेल विभाग में भी विकास हो रहा है। सारण जिला में राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का आयोजन होने से निश्चय ही सारण की धरती गौरांवित हो रहा है, और कला संस्कृति खेल से जुड़े खेल प्रेमियों में खेल के प्रति काफी झुकाव एवं उत्साह देखा जा रहा है।