बिहार न्यूज़ लाइव अकबरनगर डेस्क: प्रतिवर्ष 17 अगस्त को मनाये जाने वाले बिहुला विषहरी पूजा की लेकर पूजा समिति के लोगों द्वारा तैयारी तेज कर दी गई हैं।17 अगस्त को मनाये जाने वाले इस पूजन को लेकर अकबरनगर थाना स्थित शिव मंदिर चौक विषहरी मंदिर में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।लगने वाले मेला को लेकर पंडालों का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। मूर्ति निर्माण में जुटे कलाकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।यहां मां विषहरी,बिहुला,बाला लखेंद्र सहित करीब करीब एक दर्जन प्रतिमाओं का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाता है।जिनमें सबसे ज्यादा आकर्षन का केंद्र ट्यूनी राक्षसी की प्रतिमा का होता है।
लगने वाले मेला में आसपास के क्षेत्र से भारी भीड़ जुटती है।पूजा समिति के लोंगो ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह प्रतिमा पूजन के साथ मेला आयोजन का शुभारंभ होगा। 17 को ही मध्य रात्रि में जब सिंह नक्षत्र प्रवेश करता है।इससे पहले रात्रि में बाला लखेन्द्र की बारात निकाली जाती है और बिहुला से विवाह संपन्न होता हैं। हरेक साल लोग डलिया, दूध व लावा का भोग लगाते हैं। पूजा अर्चना के दूसरे दिन आसपास के इलाकों से विषहरी,विहुला, बाला लखन्दर आदि की प्रतिमा देखने वालो की भीड़ जुटती है।
फ़ोटो:: प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
Comments are closed.