पारंपरिक संथाल नृत्य से गंगा विलास क्रूज़ का सुल्तानगंज में होगा स्वागत – पवन मिश्रा
गंगा क्रूज के स्वागत को लेकर तैयारी तेज, अजगैबीनाथ का करेंगे जलाभिषेक
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा रहेंगे मौजूद
नमामि गंगे घाट पर 21 जनवरी को पहुंचेगा क्रूज
बिहार न्यूज़ लाइव /सुल्तानगंज : वाराणसी से चले गंगा बिलास क्रूज का अजगैविनाथ धाम सुलतानगंज की धरती पर भव्य स्वागत की तैयारी शुरू की जा रही है 21 जनवरी को गंगा क्रूज सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर पहुंचेगा जहां विदेशी सैलानी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है इसको लेकर के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक सुल्तानगंज के नई दुर्गास्थान प्रांगण में की गई बैठक में क्रूज के स्वागत को लेकर आगामी तैयारी की कार्य योजना बनाई गई!
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा विदेशी सैलानियों का स्वागत स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने बताया कि विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन कर स्वागत समारोह की तैयारी की गई । मुख्य रूप से सैलोनियो का स्वागत संथाल नृत्य से किया जाएगा साथ ही सैलानी अजगैबीनाथ में जलाभिषेक भी करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया नमामि गंगे घाट अजगैविनाथ मंदिर आदि की तैयारियों को भी देखा गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ,थानाध्यक्ष प्रियरंजन समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण चौधरी ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह नवनिर्वाचित पार्षद संजय चौधरी, हर्षनाथ मिश्रा ,अंशुमन मिश्रा,मनोज झा निर्मल शाह मंडल अध्यक्ष रॉबिन सिंह ,संजय चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह चंदन कुमार प्रवीण मिश्रा उत्तम कुमार,जिला प्रवक्ता विकास कुमार करण मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी कन्हैया झा मनोरंजन मिश्रा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.