*जगतपिता ब्रह्मा जी को दिया कन्या पूजन का निमंत्रण
* गायत्री शक्ति पीठ को भी निमंत्रण दिया
* पाराशर समाज भी तैयारियाँ में जुटा
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में दिव्याष्मन फाउंडेशन के तत्वावधान में सामाजिक समरसता हेतु नवरात्रि के पावन पर्व पर 2100 कन्याओ ओर 234 भैरवो के सामूहिक पूजन कार्यक्रम को लेकर पुष्कर नगर की पांचों बस्तियों में बैठकों का आयोजन कर बस्तियों के लोगो ने कार्य्रकम को सफल बनाने और कार्य्रकम में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।
पुष्कर में ब्रह्म बस्ती ,वराह बस्ती,माधव बस्ती,चामुंडा माता बस्ती,वाल्मीकि बस्ती में कार्यकर्ता टोलियों के बस्ती के लोगो के साथ बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही समाज मे समरसता का भाव जगाने का संकल्प दिलाया। कन्या पूजन में विश्व हिन्दू परिषद इकाई पुष्कर के पदाधिकारियों ने भी बैठक कर कार्य को अन्तिम रूप दिया । इसके साथ ही बांके बिहारी भक्त मंडल की मंजू देवी के साथ सदस्यों ने देवी स्वरूपा कन्या पूजन के कार्य मे पूर्ण रूप से सपरिवार सहभागिता निभाने का संकल्प लिया साथ ही घर घर कन्या पूजा। के पत्रक भी बांटे है ।
अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण समाज ने ब्रह्म घाट पर बैठक कर कन्या पूजन के पुनीत कार्य मे तन,मन,धन से सहभागिता निभाने की बात की । सपरिवार कन्या पूजन में समाज के परिवार ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया बैठक में पाराशर समाज के अरुण बाबू पाराशर, बाल किशन पाराशर, नन्दकिशोर पाराशर, संजय पाराशर, मदन मस्त पाराशर मधुसूधन भाऊ, अशोक पाराशर,गिरिराज पाराशर, इत्यादि पाराशर समाज के लोग मौजूद रहे।
श्री राम लीला समिति सदस्यों ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया है ।
2100 देवी स्वरूपा कन्या पूजन के भव्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया साथ ही राम लीला समिति के सदस्यों ने कन्या पूजन में सपरिवार सम्मिलित होने की बात की।
विमोचन में समिति के ठाकुर प्रसाद पाराशर,हरि प्रसाद पाराशर, अखिलेश पाराशर, जितेंद्र पाराशर, विष्णु पाराशर, गौरव पाराशर, सूरज नारायण पाराशर, पूनम चंद पाराशर, जयकुमार पाराशर इत्यादि उपस्थित रहे।अन्य संस्थाओं में राधे राधे सेवा समिति
लक्ष्मी पाराशर व कार्यक्रम की तैयारी में संयोजिका श्रीमती निर्मल चौधरी, सूरज नारायण पाराशर, प्रभारी विष्णु शर्मा, जयकुमार पाराशर (रेशु पाराशर), बाल किशन पाराशर,उमेश पाराशर श्रीमती पुष्पा पाराशर, श्रीमती विमलेश कंवर,प्रवीण वैष्णव, जितेंद्र सिंह,श्रीमती मधु शर्मा,नेहरू पंडित इत्यादि कार्यकर्ता लगे है।
Comments are closed.