गौ माता के दान से आशीर्वाद प्राप्त होता
प्रत्येक व्यक्ति को गौ शाला में यथा सम्भव सहयोग करें
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: ( हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में स्थित गौ शाला में कैमल सफ़ारी द्वारा रविवार को गऊओं के लिए 25 क्विंटल गेहूँ के खाखला भेंट किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के पास स्थित भैरव मंदिर के सामने गौशाला एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला(गौ चिकित्सालय) में गायो के लिये भेंट सज्जन कैमल सफारी के संचालक द्वारा खाखला भेंट किया गया है ।
यह 25 क्विंटल गेहूँ का खाखला भेंट किया गया है । सफारी के संचालक ने ने बताया कि इस गोशाला में पीडाग्रस्त बीमार घायल गौवंशो का ईलाज व देखभाल भी सुचारु ढंग होती हैं । गऊ शाला में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध हैं । पवित्रता एकादशी पर गऊ माता हेतु चारा भेंट करने में गऊओं की आत्मा के साथ साथ दान करने वाले की आत्मा तृप्त हो जाती हैं । गौ शाला के संचालक पंडित दिनेश रायता ने बताया कि इस गौशाला में लगभग 150 बड़े छोटे गौवंश सहित बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौवंशों का भी ईलाज चल रहा है ।
रायता ने अपील की है कि ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को यहाँ यथा सम्भव सहयोग प्रदान करना चाहिए ।चाहे वो दवाईया, चारा, कुट्टी, खाखला ,हरा चारा , कुछ भी हो दान कर सकता है । रायता ने अंत में सहयोग के लिए सोसायटी के सभी सदस्यों ने कैमल सफारी के संचालक का आभार प्रकट किया।
Comments are closed.