*प्रधानमंत्री मोदी का लिफाफा है खाली, बहकावे में आने की जरूरत नहीं-प्रियंका गांधी
*मैं आज वोट मांगने नहीं आई हूं मैं आपको जगाने आई हूं
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिफाफा खाली है और उनके बहकावे मत आना क्योंकि आने वाले समय में जिस प्रकार से मैंनेक्या इस बात की गारंटी डिपो स्टेटमेंट किया कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने आसींद में गुर्जर समाज के मंदिर में जो लिफाफा डाला था और 6 महीने बाद खुला था तो उसमें ₹ 21 निकले थे। यह भी कहा था यह तो टीवी देख करके मैंने कहा यह सही है गलत मुझे नहीं पाता इसके बावजूद भाजपा ने मुझ पर केस दर्ज किया है।
बुधवार को प्रियंका गांधी ने झुंझुनू जिले के अडवता में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति के अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किमैं आज वोट मांगने नहीं आई हूं मैं आपको जगाने आई हूं कि लोग आएंगे और गुमराह करेंगे अगर आप गुमराह हो गए तो आपका लिफाफा खाली रह जाएगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के पास कोई विजन नहीं है। रोजगार पैदा नहीं कर रहे। पब्लिक सेक्टर कंपनी से रोजगार बनते थे, उन्हें इस सरकार ने अपने बड़े उद्योगपति दोस्तों को बेच दिया। यदि सभी उद्योगपतियों को देते तो दिक्कत नहीं होती, इससे रोजगार बढ़ते, लेकिन इस सरकार ने चुनिंदा लोगों को दिए। खेती-किसानी भी अपने मित्रों को सौंपने वाले थे।
चुनाव आते हैं तो नेता आते हैं और भाषण देकर जाते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि सारे नेता एक ही भाषण देते हैं। हम उनको दोष देते हैं, वो हमको दोष देते हैं। इससे अच्छा है कि एक ही मंच पर डिबेट रख ली जाए।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बातें खोखली हैं। वे महिला आरक्षण की बात करते हैं। सबसे पहले पंचायतों में महिला आरक्षण कांग्रेस ने दिया। ये कानून लाए, लेकिन आरक्षण कब मिलेगा, इसका कुछ पता नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा किकांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम का वादा किया, लेकिन भाजपा इस पर राजी नहीं है। इन्होंने 16 हजार करोड़ रुपए के दो हवाई जहाज अपने लिए खरीद लिए। संसद की नई बिल्डिंग बना दी, जिसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा किधर्म की राजनीति करने वालों की जवाबदेही खत्म हो गई है। वे समझ गए हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ धर्म का नाम लीजिए, जाति का नाम लीजिए और वोट बटोर लीजिए। आपको समझना पड़ेगा कि उन्हें आपके काम की बात करनी चाहिए।उन्होंने कहा किये लोग भाजपा नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज रहे हैं। मोदी जी आकर कहते हैं कि मुझे वोट दो, वे मुख्यमंत्री तो नहीं बनेंगे। वे तो प्रधानमंत्री हैं। प्रियंका गांधी ने कहा किमैं भी शहीद की बेटी हूं। शहीद की पोती हूं। मैं देश के लिए दिए गए बलिदान की कीमत जानती हूं।
Comments are closed.