* प्रधानमंत्री मोदी तीर्थराज पुष्कर आने की संभावना
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर से केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर देश में बड़ा संदेश देंगे। मोदी 31 मई को कायड़ विश्राम स्थली में बड़ी आमसभा में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर 2018 को भी प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर से ही आम सभा में चुनाव का बिगुल बजाया था। माना जा रहा है कि मोदी की आम सभा राजस्थान के विधानसभा चुनाव का बिगुल बजायेंगे । मंगलवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता अजमेर पहुंचे।
इसी मई के महीने में प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी राजस्थान यात्रा होगी। इससे पहले 10 मई को मोदी ने सिरोही जिले में आबूरोड और राजसमंद में जनसभाओं को संबोधित किया था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम, दौसा में जनसभाएं कर चुके हैं। कर्नाटक चुनाव हारने के बाद अब राजस्थान विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का पूरा जोर है। यहां कांग्रेस सरकार सत्ता में है और मोदी अपने मित्र गहलोत से सत्ता छीनकर भाजपा राज को स्थापित करना चाहते हैं।
क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी खुद लगातार राजस्थान की सभाओं में मुख्यमंत्री गहलोत को अपना मित्र बताते हुए ही भाषण की शुरुआत करते हैं।
सूत्रों के अनुसार मोदी का तीर्थराज पुष्कर में भी आने की संभावना है । ज्ञातव्य है कि अजमेर में किन्नर समाज का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है ।
Comments are closed.