*अंतिम हिन्दू सम्राट ने संस्कृत विषय के साथ धर्म का प्रचार भी किया
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क/(हरिप्रसाद शर्मा)पृथ्वीराज चौहान जयंती सप्ताह के तहत अजयमेरु सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय विख्यात साहित्यकार डॉ बद्री प्रसाद पंचोली के निवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया ।वहाँ पर पृथ्वीराज चौहान के विषय पर संगोष्ठी की गई डॉक्टर बद्री प्रसाद पंचोली ने पृथ्वीराज चौहान को न केवल शूरवीर शासक बताया बल्कि उन्होंने कहा कि वह एक सनातनी भी था जिसने संस्कृत विषय के साथ धर्म का प्रचार भी किया और अंतिम हिंदू सम्राट के रूप में अपनी छवि स्थापित की ।संघ के अध्यक्ष तपस्वी अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि डॉक्टर बद्री प्रसाद पंचोली जैसे साहित्यकार और इतिहासकार अब हिंदुस्तान में काफी कम रह गए हैं ,जो हमें इतिहास के बारे में वास्तविक जानकारी के साथ रोचक जानकारी भी देते हैं ।पृथ्वीराज चौहान सनातनी होने के नाते ही सनातन धर्म रक्षा संघ पृथ्वीराज चौहान चौहान जयंती सप्ताह के रूप में बना रहा है ।कार्यक्रम संयोजक तरुण वर्मा ने डॉक्टर बद्री प्रसाद पंचोली से विभिन्न प्रश्न पूछ कर पृथ्वीराज चौहान के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की ।इस कार्यक्रम में सामाजिक चिंतक देवेंद्र दीक्षित ,सीनियर एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, राम सिंह उदावत ,मोहनलाल कुमावत ,महावीर कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
पृथ्वीराज चौहान जयंती सप्ताह के तहत संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि 2 जून 2024 को प्रातः 7:00 बजे सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू की ओर से अजयमेरु गढ़ जिसे बिढलीगढ़ के रूप में जाना जाता है और वर्तमान में तारागढ़ के रूप में जाना जाता है ।पृथ्वीराज चौहान की छवि वाले ध्वज फहरा कर एक नया इतिहास रचेंगे ।तारागढ़ पर यह पहला अवसर होगा जब पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर उनके झंडे तारागढ़ के द्वार पर लहराएंगे और वहां पर संघ की ओर से पृथ्वीराज चौहान जयंती के रूप में मनाएंगे ।2 जून 2024 को ही पृथ्वीराज चौहान रथ नरवर किले से प्रारंभ होकर अजयमेरु सीमा में घूमता हुआ दिवेर तक जाएगा और उसके बीच में रथ का स्वागत व अभिनंदन होगा पृथ्वीराज चौहान के वंशज जो कि वर्तमान में रावत चीता मेहरात काठात की उपाधि से सम्मानित है उन्हें भी पृथ्वीराज चौहान की पुस्तक मत चूके चौहान के माध्यम से उनका इतिहास बताया जा रहा है।
Comments are closed.