अररिया:विशेष कैंप में सुनी गई लोगों की समस्याएं

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अररिया;भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत भवन में गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के माध्यम से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामकल्याण मंडल ने सैकड़ो ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान किया. बताया गया कि नए राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध उगाही की जा रही थी.

इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मुखिया विजय सिंह यादव के द्वारा सिमरबनी पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बुलाया गया.

- Sponsored Ads-

जहां उन्होंने बारी-बारी से सैकड़ो ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन किया. इस दौरान पूर्व मुखिया विजय सिंह यादव ने कहा कि राशन कार्ड बनाने को लेकर सिमरबनी पंचायत के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आरटीपीएस कर्मी की मनमानी की वजह से लोगों को महीने दो महीने तक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है,लेकिन फिर भी लोगों की परेशानी का निराकरण नहीं किया जा रहा है. वहीं पूर्व पंचायत समिति विनोद मंडल ने बताया कि बिना चढ़ावा चढ़ाए नया राशनकार्ड नहीं बनने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू यादव,आशीष मंडल सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment