सारण: इतिहास विभाग जेपीविवि के अध्यक्ष बने प्रो० सुधीर कुमार सिंह

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के आठवें विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । आधुनिक इतिहास के विशेषज्ञ प्रो० सुधीर कुमार सिंह जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था । पटना विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त प्रो० सिंह ने “प्रेस,पॉलिटिक्स एंड पब्लिक ओपिनियन इन बिहार” विषय पर शोध की उपाधि प्राप्त किया है।

 

विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार करने के पश्चात प्रो०सिंह ने विभाग के अकादमिक उन्नयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताया। ज्ञापत्य है कि प्रो सयैद रज़ा के सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात कुलसचिव कार्यालय के पत्रांक 482-Est-I दिनाँक 08/02/2024 द्वारा प्रो० सुधीर कुमार सिंह को कार्यभार ग्रहण के दिन से तीन वर्ष की अवधि के विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

प्रो ० सुधीर कुमार सिंह विभागाध्यक्ष बनने पर प्रो.सयैद रज़ा प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. कुमार मोती प्रो.संजय पाठक, प्रो.अशोक कुमार, प्रो. आर. पी. श्रीवास्तव, प्रो.अरुण राय, प्रो. शंकर शाह, प्रो. अजीत तिवारी, प्रो. बिभु कुमार, प्रो. गजेंद्र कुमार, प्रो. अनिता, प्रो. पूनम सिंह, प्रो. आशा कुमारी, डॉ ऋतेश्वर नाथ तिवारी, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार सिंह,डॉ श्याम प्रकाश सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दिया तथा स्वर्णिम कार्यकाल की कामना किया।

 

 

Share This Article