बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। / अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के एल के आडवाणी नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान,भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए मनाया गया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत में अपनी मिट्टी को नमन करना,पंच प्रण लेना,शपथ लेना और राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया गया,गांव में राष्ट्रीय गीत,राष्ट्रगान के तराने की गूंज सुनाई दी। इस अभियान के तहत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई।
शंकरपुर पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी के कलश में अमृत सरोवर,तालाब की मिट्टी लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलश यात्रा निकाली। आपको बता दें कि एल के आडवाणी के हर ग्राम पंचायत में अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलाफलक लगाया गया। और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी एल के आडवाणी मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधरोपण करने का निर्णय लिया। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मेहता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश विषय पर सभी को कार्य करना चाहिए। वहीं मौके पर आशीष सोलंकी,विमल सिंह,निखिल प्रकाश,सूरज कुमार आदि उपस्थिति थे।
Comments are closed.