बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। / भरगामा। प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित सुकेला पेट्रोल पम्प से मिल्लिक टोला होते हुए शिबू पासवान के घर तक जाने वाली सड़क वर्षो से निर्माण नहीं होने को लेकर शुक्रवार को मिल्लिक टोला के ग्रामीणों ने किचड़मय सड़क पर धान रोपाई कर विरोध प्रर्दशन किया है।
विरोध प्रर्दशन करने वाले ग्रामीणों में बेचन मोहम्मद मुस्ताक,मो. बाबर,हरीनंदन मंडल,संजय मंडल,गिरानंद मंडल आदि का कहना है कि सुकेला पेट्रोल पम्प से मिल्लिक टोला होते हुए शिबू पासवान के घर तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर सड़क की हालत जर्जर है। फिलहाल सड़क किचड़मय एवं नारकीय बनी हुई है।
लगातार वारिस होने के बाद मिल्लिक टोला के ग्रामीण सड़क की नारकीय स्थिति को लेकर घर से नहीं निकल पाते हैं। आवागमन पूर्ण रूपेण बाधित है। ग्रामीणों का कहना है सड़क पर धान रोपाई कर सांसद,विधायक को सड़क निर्माण को लेकर किये गए वादे का याद दिलवाना चाहता हूं। ताकि सांसद,विधायक अपनी कुम्भकरणी निन्द्रा से जगे। और जल्द जर्जर,किचड़मय सड़क निर्माण कराए। बताते चलें की खजुरी पंचायत स्थित मिल्लिक टोला होते हुए पेट्रोल पम्प तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर सड़क सात वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सड़क निर्माण के तहत बैडमिसाईल बिछाई गई थी।
विगत सात वर्ष से दर्जनों गांव के लोग सड़क निर्माण को लेकर उद्धारक की बाट जोह रहे हैं। सड़क किचड़मय एवं जर्जर होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को अहले सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने खजुरी मिल्लिक टोला के समीप किचड़मय सड़क पर धान रोपनी कर विरोध प्रर्दशन किया है। ग्रामीणों का कहना है सड़क जर्जर किचड़मय रहने के कारण गांव के बच्चे पठन पाठन को लेकर विद्यालय नहीं जा पाते हैं। बिमारी से पीड़ित खासकर गांव के बुढ़ा,बुढ़ी महिला अस्पताल नहीं जा पाते हैं। फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments are closed.