भागलपुर: आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर रंगरा प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन..
रंगरा ,भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। जिले के प्रखंड में लगातार 12 वें दिन प्रखंड कार्यालय रंगरा में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपनी मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय रंगरा में धरना प्रदर्शन किया। बता दे आपको की 29 सितंबर से सेविका एवं सहायिका का प्रदर्शन जारी है।
मंगलवार को भी सेविका एवं सहायिका ने प्रदर्शन कर अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा चौक अन्नू भारती को आवेदन दिया और कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे ।उनकी मुख्य मांगे सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। मानदेय वेतन की जगह वेतन भुगतान किया जाए। समान काम के लिए समान वेतन दिए जाएं। बकाया राशि का अविलंब भुगतान कराया जाए।
एवं सेविका एवं सहायिका के लिए पेंशन की भी सुविधा मिलनी चाहिए ।साथ ही आंगनबाड़ी सेविका एवं महिला पर्यवेक्षकों के लिए उम्र की सीमा नहीं हो। इन मांगों को लेकर सेविका एवं सहायिका की 12वें दिन भी हड़ताल जारी रहा ।संघ की प्रखंड अध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया कि मेरी पांच सूत्री मांग जब तक पूरी नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर उपस्थित संघ की प्रखंड अध्यक्ष पार्वती देवी, आभा कुमारी ,आयशा कुमारी, सोनी , राखी ,ममता ,रंजना ,कंचन प्रभा, गुलशन आरा, रेखा, ऋतु, सविता, सबनम, शीला, मीना,मुन्नी, सहायिका कल्पना, बिंदु, वीना, राजो, सिंधु सोनी सहित 108 सेविका एवं सहायिका ने धरना प्रदर्शन किया।
Comments are closed.