सारण: महंगी कारों की रेंज में रीजनेबल दाम पर उपलब्ध करा रही है लेटेस्ट कार: सीनियर सेल्स मैनेजर

Rakesh Gupta

 

 

मारुति सुजुकी नेक्सा का तीन दिवसीय मोबाइल शोरूम हुआ लॉन्चिंग

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। मारुति सुजुकी नेक्सा का तीन दिवसीय मोबाइल शोरूम स्थानीय नेवाजी टोला पर लगाया गया। कंपनी ने खासकर इस मॉडल को प्रीमियम सिग्मेंट कस्टमर के लिए लाया है।उक्त बातें बिहार के सीनियर सेल्स मैनेजर विकास वर्धन ने शनिवार को मोबाइल शोरूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कही।

 

कंपनी के सीनियर मैनेजर विकास वर्धन ने कहा कि मारुति कंपनी इंडिया की लीडिंग कंपनी है, कंपनी ने बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारों की क्वालिटी में रीजनेबल दाम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रहा है। लेटेस्ट और लग्जरियस फीचर के साथ आधुनिक मॉडल में अपने ग्राहकों के लिए लाया है।

 

उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी का नया प्रीमियम नेक्सा बलेनो का टॉप मॉडल है और बहुत सारी फीचर से लैस है, 3 दिवसीय मोबाइल शोरूम नेवाजी टोला पर इसलिए लगाया गया है ताकि छपरा, सीवान व गोपालगंज के लोगों का आवागमन का मुख्य मार्ग है। कंपनी का 12 से अधिक बिहार में सेल्स प्वाइंट है, छपरा में ऋषभ ऑटोमोबाइल सेल्स प्वाइंट है, जहां से बुक किया जा सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने कोई भी पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज ऑफर भी लागू किया है

 

और ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराया है। लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से कंपनी का अनुबंध है, और नॉमिनल इंटरेस्ट पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर मारुति सुजुकी नेक्सा के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कई मॉडलों का भी उन्होंने जिक्र किया, जिन्हें कंपनी लेटेस्ट में मनु फैक्चरिंग कर रही है। तीन दिवसीय मोबाइल शोरूम का विजिट छपरा की मेयर राखी गुप्ता सहित शहर के कई व्यवसाई व गणमान्य लोगों ने भी विजिट कर मारुति सुज़ुकी नेक्सा को जाना।

 

 

Share This Article