बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के भरगामा पंचायत अंतर्गत जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा के बाढ़ चबुतरा परिसर में गुरुवार को डीडीसी संजय कुमार के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने स्वास्थ्य,बिजली,पानी,सड़क,आवास,शिक्षा,कृषि,मत्स्य,मनरेगा,अंचल एवं प्रखंड व थाना से संबंधित समस्या को प्रमुखता से उठाया।
जनसंवाद को संबोधित करते हुए डीडीसी संजय कुमार ने कहा कि बिजली,पानी,सड़क, स्वास्थ्य,आवास,शिक्षा,कृषि,मत्स्य,मनरेगा,अंचल एवं प्रखंड व थाना की गंभीर समस्या को देखते हुए संबंधित पदाधिकारयों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या के निदान के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है,कि जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्रवार बिजली के आने और ना आने की सूचना देकर संतुष्ट करें। और लोगों को हो रही बिजली की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करें। जबकि जर्जर पोल एवं तार को दुरूस्त करने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं नल-जल,स्वास्थ्य,बिजली,सड़क,आवास,शिक्षा,कृषि,मत्स्य,मनरेगा,अंचल एवं प्रखंड व थाना से संबंधित समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया। और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने तथा आवेदन करने एवं पांच से दस लाख तक का ऋण मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्र संख्या 07 के जिला परिषद सदस्या किरण कुमारी ने पंचायत सरकार भवन के मामले में खूब गरजी। कही कि पंचायत सरकार भवन में एक भी कर्मी ससमय एवं नियमित उपस्थित नहीं होता है। जिसके कारण लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
महोदय इस मामले को गंभीरता से लिया जाय। जबकि वे जगह-जगह खराब सड़क के मामले में भी खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं खुटहा के राजा मंडल ने सीडीपीओ के विषय में कहा कि महोदय यहां वाल विकास परियोजना के मामले को गंभीरता से देखा जाए,तो यहां सिर्फ और सिर्फ इस विभाग में खानापूर्ति हो रही है। वहीं जैबुन खातून ने स्वास्थ्य विभाग के मामले को प्रमुखता से उठाते हुए कही कि यहां के सरकारी अस्पताल में सिर्फ सास्ता दवाई उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि महंगी दवाई प्राइवेट क्लिनिक से लाने को कहा जाता है। वहीं असलम बेग ने कहा कि भरगामा अस्पताल में गरीब से ईलाज के नाम पर अवैध उगाही का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जबकि उन्होंने भरगामा हाट स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के निजी माँ क्लिनिक को बंद करवाने का भी मांग किया है। कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी संजय कुमार,डीपीआरओ धनंजय कुमार,सिविल सर्जन डॉ. विधानचन्द्र सिंह,डीईओ राजकुमार,फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह,फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी,फारबिसगंज अपर एसडीओ रंजीत कुमार,फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज,पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार,एसडीओ दिलीप कुमार,जेई सकीम अहमद,बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार,एसडीओ अमित कुमार,जेई अनुराग कुमार,भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता,बीईओ सुषमा कुमारी,थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार,सीओ मनोज कुमार,बीसीओ जयशंकर झा सहित हजारों लोग उपस्थिति थे।