मधेपुरा। नयानगर स्टेडियम में आयोजित की गई जन संवाद कार्यक्रम,सभी विभाग के पदाधिकारियों ने बताए योजना के लाभ
🔴 जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने की।
🔴 सभी विभाग के पदाधिकारियों ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में दी जानकारी।
न्यूज डेस्क / मधेपुरा।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रांतर्गत नयानगर पंचायत में नयानगर दूर्गा मंदिर परिसर से सटे स्टेडियम में अधिकारियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज एसडीएम एस जेड हसन ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलाधिकारी एसजेड हसन,बीडीओ सोनिया ढनढानिया,सीओ हरिनाथ राम एवं नयानगर के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जहां अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोगों को राजस्व विभाग के दाखिल-खारिज,श्रम,कल्याण, स्वास्थ्य,पशुपालन सहित लोक शिकायत निवारण व अन्य कार्य में आवेदन के रिजेक्ट होने के कारण को समझाते हुए सही तरीके से आनलाइन आवेदन किए जाने और विभाग के चक्कर लगाने से बचने के उपाय को विस्तार से बताया।
जिसमें सीओ सह सीडीपीओ हरिनाथ राम ने अंचल और बाल विकास से जुड़े लाभ,खासकर अंचल से संबंधित दाखिल खारिज,परिमार्जन और भू-लगान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढानियां ने ग्रामीण विकास यथा आवास और शौचालय निर्माण पर जानकारी दी।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने शिक्षा,पोशाक,मध्यान्ह भोजन,विद्यालय में बिहार सरकार द्वारा छात्रों को वर्ग के अनुसार दी जा रही योजना का लाभ,छात्रवृत्ति आदि से संबंधित बातों की जानकारी दी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने गृह विभाग के कार्य,112 हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता,साइबर क्राइम और पोर्टल, महिला से जुड़ी समस्याओं के निवारण संबंधित महिला हेल्प डेस्क से सीधे लाभ लेने की जानकारी,थाना स्तर पर आगंतुक कक्ष सहित अन्य “टाॅल फ्री” नंबर के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इसके साथ ही कृषि,श्रम,कल्याण,मनरेगा,खाद्य आपूर्ति,विद्युत,पथ निर्माण सहित दर्जनों विभाग के पदाधिकारी और उनके प्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीण जनता को बिहार सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया और समझाया।
जनसंवाद कार्यक्रम के अन्त में लोगों ने अपनी-अपनी समस्या को सीधे तौर पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा।
समस्या,शिकायत और सुझाव से संबंधित आवेदन के लिए संवाद कार्यक्रम में सभी विभाग के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समस्या और सुझाव को लेकर मिले आवेदन पर एसडीएम ने हर संभव निदान का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा कि सरकार की बहुत ऐसी संचालित योजना है जिनके बारे में लोगों को पता तक नहीं है। ऐसे में जानकारी के आभाव में उन्हें भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता जागरूक होंगे तथा सभी तरह की सरकारी लाभ उठा पाएंगे।
मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र शर्मा, विद्युत विभाग के जेई शंभू कुमार, बुधामा स्वास्थ उपकेंद्र के प्रभारी डाॅ.शकिल अख्तर, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उदाकिशुनगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार,बीसीएम मनोज कुमार सिंह, बुधामा ओपी प्रभारी रामप्रबोध पासवान सहित दर्जनों पदाधिकारी, प्रतिनिधी एवं मीडिया प्रतिनिधि के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.