फोटो 03 संवाद कार्यक्रम में भाग लेते पदाधिकारी
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: (मांझी)। मांझी प्रखंड के मदनसाठ पंचायत के बगोईया गांव स्थित योगी बाबा परिसर में मंगलवार को बीडियो रंजीत सिंह की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पहुचे सैकड़ो लोगो,पंचायत प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियो के बीच विभिन्न योजनाओं व मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान बीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन संवाद में आम जनता द्वारा उठाये गए समस्याओं का सम्बंधित विभाग द्वारा जांच कराकर समाधान किया जाएगा। आम जनता की समस्याओं का निदान कैसे हो सरकार इसके लिए हर पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करा रही है। ताकि आम लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना ही कार्यक्रम का मक़सद है ताकि लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम व पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो सके।
वही भूमि संबंधी जानकारी देते हुए सीओ धनंजय कुमार ने जमाबंदी के साथ आधार सीडिंग कराने की बात कही। जन संवाद कार्यक्रम में मांझी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार,पीओ वजनफरुल्लाह,मुखिया राम बहादुर सिंह,महिला पर्यवेक्षिका रूमा कुमारी आदि ने सवालों का जबाब दिया और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर नन्दकिशोर सिंह,धीरज सिंह,अभिषेक गिरि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.