*पुष्कर की तुहिना प्रकाश शर्मा को मानद डाक्टरेट सम्मान से किया सम्मानित*
*आइकॉनिक चीस अवार्ड काऊंसिल
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/भारत सरकार के नीति आयोग मंत्रालय द्वारा संचालित आइकॉनिक पीस अवार्ड काऊंसिल ने आइकॉनिक अचीर्वस
अवार्ड समारोह में 24 दिसंबर को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुष्कर निवासी तूहिना प्रकाश शर्मा पुत्री स्वर्गीय धर्म प्रकाश शर्मा को संविधान हाउस नई दिल्ली में डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सम्मान बालिका शिक्षा को बढावा देने, बालिकाओं को मानसिक मार्गदर्शन व आर्थिक सम्बलन देने, राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक उन्नति के लिए भौतिक संसाधन, शिक्षण सामग्री आधुनिक तकनीक शिक्षण सामग्री जैसे उत्कृष्ट उपलब्ध करवाने के लिए दिया गया है। नीति आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अतिथि डा०ई० बिष्णु प्रसाद, ग्रामीण डिआसवस्किल इंडिया थीम के संस्थापक और श्रीमती डॉक्टर सायोनारा टेल्स जिला जज चिंल्ड्रन कोर्ट गोवा के हाथों से डाक्टर तुहिना प्रकश शर्मा को ट्राफी, मानद डाक्टरेट उपाधि प्रमाणपत्र, आजीवन काऊसिल की सदस्यता ,शील्ड और गोल्ड प्लेटेड शील्ड एवं डॉक्टरेट दुपट्टा प्रदान किया ।
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व में डाक्टर कि हिना प्रकाश शर्मा स्कीन एजुकेशन राजस्थान की ओर से 2022 में अतिउत्तम टीचर आर्वाड मिल चुका है ।इसी प्रकार 2023 में राजस्थानी अनुवादक के रूप में कबीर कोहिनूर सम्मान और 2024 में फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन बीकानेर की और हैं, इनसपाइरिंग बूमन अवॉर्ड के लिए चुना गया था।
Comments are closed.