अजमेर: महज 10 मिनट में खत्म हुई पुष्कर नगर निगम बोर्ड की बैठक, कॉरिडोर का विरोध कर हंगामा करने वाले सभी कांग्रेसी पार्षद रहे गायब
पुष्कर पालिका बोर्ड की बैठक मात्र दस में हुई सम्पन्न , कॉरिडोर का विरोध कर हंगामा करने वाले सभी कांग्रेसी पार्षद नदारद
*एजेंडे के मुताबिक चार प्रस्ताव हुए सर्वसम्मति से पारित
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर नगर पालिका बोर्ड की साधारण बैठक चार प्रस्तावों के साथ मात्र दस मिनिट में सम्पन्न की गई । बैठक में सभी कांग्रेसी पार्षद नदारत रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉरिडोर को लेकर हंगामा करने वाले कांग्रेस के सभी पार्षद बैठक से नदारद रहे
सोमवार की दोपहर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की नेतृत्व में आयोजित बोर्ड की साधारण बैठक में एजेंडे के मुताबिक चार प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया ।
पालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा दिए कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर बोर्ड मीटिंग में चर्चा के लिए रखकर बताया कि कॉरिडोर निर्माण का कार्य राज्य सरकार करवा रही है। ऐसे में पालिका का कोई भूमिका नहीं है यदि बोर्ड मे कोई सुझाव आते है तो उन्हें उच्च अधिकारियों को भिजवा दिए जायेंगे ।
पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने बताया की कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कस्बे के विधायक व केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आश्वत कर दिया है की कॉरिडोर निर्माण में नगर के पौराणिक स्वरूप में बदलाव नहीं किया जाएगा ।
बोर्ड भी यही चाहता है की बिना तोड़ फोड़ के पुष्कर का विकास व सौन्दर्यकरण किया जाए ।
कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर एकल प्रस्ताव मीटिंग बुलाने की मांग करने वाले व साधारण बैठक को हंगामा खड़ा करने का दावा करने वाले कांग्रेसी पार्षदों के नदारद रहने से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फोटो := पुष्कर पालिका बोर्ड की बैठक
Comments are closed.