बिहार न्यूज़ लाइव राजस्थान डेस्क: पुष्कर/ धार्मिक पुष्कर कार्तिक मेले के दौरान होने वाला संतों का शाही स्नान ब्रह्म चौवदस रविवार को होगा । शोभायात्रा सैन भक्ति पीठ से प्रातः सात बजे निकलेगी । स्नान हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं ।
सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया प्रतिवर्ष निकलने वाली शाही स्नान की शोभायात्रा सैन भक्ति पीठ से सैनाचार्य व रमैया राम आश्रम के महन्त प्रेमदास महाराज के सान्निध्य एवं सभी अन्य आश्रमों मंदिरों, मठों की अगुवाई में निकाली जायेगी । शाही स्नान में आने वाले संतों महात्माओं की अगुवाई बैण्डबाजो के साथ की जायेगी ।
सभी संत महात्मा धर्मावलम्बियाँ के साथ भक्ति पीठ से राम धुनीं के साथ संन्यास आश्रम, रामधाम तिराया, गायत्री शक्ति पीठ, गुरुद्वारा के पीछे से होते हुए सप्तर्षि घाट पहुँच कर संत शाही स्नान करेंगे । इसके पश्चात विधिवत मंत्रोपचार के साथ दुग्धाभिषेक, सरोवर की पूजन आरती की जायेगी । स्नान के पश्चात सभी संत महन्त ब्रह्म घाट, ब्रह्म चौक, गऊ घाट, सदर बाज़ार, बराह घाट, नया मंदिर, अष्ट भू बैकुंठ आश्रम होते पुनः सैन भक्ति शोभायात्रा पहुँचेगी। तत्पश्चात् दोपहर भक्ति की ओर से समिष्टि भंडारा किया जायेगा ।
Comments are closed.