उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत,सोनपुर इंस्पेक्टर व दिघवारा थानाध्यक्ष ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।सारण एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर शनिवार को नगर क्षेत्र के जयगोविंद उच्च विद्यालय में दिघवारा पुलिस के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग नवंबर एवं दशम के लगभग 60 प्रतिभागी शामिल हुए।इन प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता से क्विज के सभी प्रश्नों को हल कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।बाद में निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागियों को सोनपुर के पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार व थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में इंस्पेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक सोच रखने से ही तरक्की संभव है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मनोयोग से पढ़ने की बात कही।थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में पढ़ाई के महत्व को रेखांकित किया और अपने स्कूली जीवन की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य केंद्रित करते हुए पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के अलावा सबइंस्पेक्टर राजू सिंह,पीएसआई लवली कुमारी, राजकुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार समेत स्कूल के प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रसाद सिंह,सोहराब अंसारी, अनुज कुमार अखिलेश प्रसाद, वीर बहादुर, लिपिक अभिषेक वात्स्यायन,सुधाकर सिंह व मनीष कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.