बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय सोमवार दिनांक को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत “राजस्थान सरकार के मिशन 2023” के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ सुरेश वैष्णव ने सभी स्वयंसेविकाओं को इस मिशन के उद्देश्य व सरकार की नीतियों तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी । वैष्णव बताया कि स्वयं सेविकाओं की भविष्य का राजस्थान तथा, युवाओं की इस मिशन में भागीदारी महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर इस विषय पर निबंध लेखन किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीतांजलि वैष्णव, द्वितीय स्थान निकिता, तृतीय स्थान कृतिका कांसारा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने राजस्थान मिशन 2030 की आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में सभी छात्रों को जानकारी दी।
Comments are closed.