*दूदू छोटा और जैसलमेर सबसे बड़ा, *ऐसा होगा नया मैप
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) प्रदेश में 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन के बाद जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट रिप्लाई में राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। इसे इम्पलीमेंट कर दिया गया है। इन नए जिलों के सीमांकन में आ रहीं दिक्कतों और नाम को लेकर उठे विवादों को विराम लगाते हुए ही जिलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।
खास बात यह है कि जयपुर और जोधपुर के नामों में बदलाव नहीं किया गया। पहले जयपुर और जोधपुर शहरों के नाम के आगे अर्बन लगा दिया गया था और दूसरा जिला जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण बनाया गया था। लेकिन बाद में इसमें सुधार करते हुए पहले की तरह ही शहरों के नाम जयपुर और जोधपुर ही रखे गए। जबकि नए जिलों का नाम को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण कर दिया गया।
पुराने जयपुर जिले से जयपुर और जयपुर ग्रामीण दो जिले बनाए गए हैं। दूदू नया जिला भी बरकरार रखा गया है। जयपुर से निकला यही दूदू जिला अब राजस्थान का सबसे छोटा बन गया है। दूदू में तीन तीन उपखंड मौजमाबाद, दूदू और फागी और तीन तहसील मोजमाबाद, दूदू और फागी हैं।
राजस्थान में पहले ये 33 जिले थे
प्रदेश में इससे पहले अजमेर, अलवर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर ये 33 जिले थे।
राजस्थान के 19 नए जिले ये हैं.
बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल किए गए हैं।
प्रदेश में नए जिलों के नोटिफिकेशन के साथ अब 50 जिलों का सूबा हो गया है। इसमें सबसे छोटा जिला दूदू है। जबकि जैसलमेर अब भी राजस्थान का सबसे बड़ा जिला ही बरकरार है।
Comments are closed.