पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 राजनारायण जी की पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर श्री चैधरी ने स्व0 राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजनारायण जी एक उदार समाजवादी नेता थे, वे भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में आम आदमी के हित चिंतक थे। उन्होंने जातिवाद और साम्प्रदायिकता से उपर उठकर पूरी मानवता के लिए बेहतर काम किये। इसलिए तमाम समकालीन नेताओं के बीच ध्रुवतारा की तरह वो चमकते रहे। गरीबों के मसीहा लोकबंधु राजनारायण जी के ओजस्वी विचार, समदर्शी व्यवहार और नैतिक जनसरोकार आज भी हमारे बीच प्रासंगिक हैं और आगे भी यथावत बने रहेंगे।
आजादी की लड़ाई में अपने अविस्मरणीय योगदान, भूमिहीन दलितों के बीच लगभग 800 बीघा अपनी पैतृक जमीन के समान बंटवारे और जनता पार्टी की सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री, सत्ता के विकेंद्रीकरण के मद्देनजर किये गए अपने सराहनीय प्रयासों के लिये जाने जाते हैं। राष्ट्रीय जनता दल राजनारायण जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत संकलिप्त है।
स्व0 राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चोधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा प्रकाश कुशवाहा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, आरजू खान, पूर्व विधायक डाॅ0 अनवर आलम, दीनानाथ सिंह यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, संजय यादव, बल्ली यादव, सतीश कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, निर्भय अम्बेदकर, भाई अरूण कुमार, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, राजेश पाल, गुलाम रब्बानी, देवकिशुन ठाकुर, कृष्णा कुमार यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, कुमार अनुपम सिन्हा, शिवेन्द्र कुमार तांती, डाॅ0 सुरेन्द्र कुमार चैधरी, गणेश कुमार यादव, राजेश कुमार सिन्हा दांगी, ई0 संजय यादव, रतन कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, रामलखन यादव, कुलदेव मंडल, जगजीवन बैठा, ललित कुमार, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments are closed.