भाई बहन का अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन सादगी के साथ हुआ संपन्न
बहन ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, भाई ने लिया रक्षा का संकल्प
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा l भाई बहन का अटूट प्रेम और स्नेह का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन गुरुवार को संपन्न हो गया l इस अवसर पर बहन ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र का धागा बांध भाई को मिठाईयां खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया l और बहन ने अपने भाई की लंबी उम्र व उज्जवल भविष्य की कामना भी की l वहीं भाई ने भी अपनी बहनों की हिफाजत करने का संकल्प लिया l
बता दे कि रक्षाबंधन का अर्थ है इस दिन हर भाई अपने कलाई पर बहन से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं l यह त्यौहार भाई बहन का अटूट प्रेम का है, शायद यही कारण है कि इस त्यौहार के दिन हर बहने दूर रहकर भी अपनी प्रेम और स्नेह की राखी स्वरूप भेट अपने भाई को भेजना नहीं भूलती है l भाई बहन के प्रेम पर आधारित रक्षाबंधन का त्यौहार की परंपरा सदियों से चली आ रही है l ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधना बेहतर माना जाता है l
रक्षाबंधन का त्यौहार यूं तो भाई बहन की प्रेम का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कई सामाजिक संगठन व सामाजिक सेवियों द्वारा भी गरीब बच्चों व आश्रम में भी जाकर बच्चों के कलाई पर राखी बांधकर उनके साथ त्यौहार की खुशियां बाटी जाति है और उन्हें मिठाइयां भी खिलाई जाती है l रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय संस्था से जुड़ी बहनों ने जिला के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में जाकर पदाधिकारियों के कलाइयों पर राखी बांधी l विदित होगी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय की बहने हर साल विभिन्न पदाधिकारी के कलाइयों पर राखी बांधती रही है l जबकि
छपरा की बेटी अभिनेत्री वैष्णवी ने राजेंद्र स्टेडियम स्थित स्लम बस्ती में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों को राखी बांधी तथा मिठाइयां खिलाई।
विदित होगी की अभिनेत्री वैष्णवी हर साल रक्षाबंधन का त्योहार इन स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों और पेड़ो को राखी बांधकर मनाती रही है । इस अवसर पर अभिनेत्री वैष्णवी ने कहा कि स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों से हमारे समाज के लोग दूरियां बनाए रखते हैं,लेकिन बच्चे जो है, वह भगवान के रूप होते हैं और भगवान को राखी बांधना बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस स्लम बस्ती में रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान वैष्णवी के साथ समाजसेवी डॉ राजेश डाबर, पूर्व मेयर प्रत्याशी नूतन देवी, व्यावसायिक कृष्ण कुमार वैष्णवी तथा स्थानीय शिक्षक प्रिंस कुमार के अलावा गण्यमान लोग भी उपस्थित थे l बहरहाल भाई बहन का टूट प्रेम का त्यौहार जिला में शादी के साथ संपन्न हो गया l
Comments are closed.