पुष्कर में दूसरे दिन भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया
* ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय प्रजापति केन्द्र पर मनाया गया* वैष्णव सम्प्रदाय ने गुरुवार को मनाया
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा )भाई बहन के रक्षा सूत्र के प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय प्रजापति के फ़्रेंड्स कालोनी में भी रक्षाबंधन केन्द्र की प्रभारी किया बहन ने भाई- बहनों के राखी बांधी । किया बहन ने रक्षाबंधन के महत्व को भी अपनी तरफ़ से विस्तार से बताया गया ।इस बार दो दिन बुधवार व गुरुवार को होने से राखी का त्यौहार जहां बुधवार को शाम को मुहूर्त के हिसाब से बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तो वहीं गुरुवार को भी शुभ मुहूर्त के हिसाब से बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी गई ।
ज्यादातर बहनों ने बुधवार की रात्रि में ही शुभ मुहूर्त पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपने भाई की दीर्घायु की खुशहाली की कामना की । वैष्णव सम्प्रदाय का अपना नियम होता है कि वह शास्त्रानुसार
सर्वोदय कर वहीं तिथि पूर्णिमा है तो उसी तिथि को मान्यता देते हैं । आज प्रातःकाल सात बजे भी पूर्णिमा थी। तो गुरुवार को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता रहा ।
पुष्कर कस्बे में अन्य वर्षो की अपेक्षा राखी की दुकानें जगह-जगह सजी तथा बाजारों में भीड़ नजर आई ।
मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में लोगों की खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ रही ।
Comments are closed.