राम साधारण बालक है राम कथा मे काक भुसुंडि के भ्रम हुआ दूर- उमा किशोरी जी
राम कथा का पांचवा दिन
बिहार न्यूज़ लाइव /मैरवा – राम जानकी मंदिर मे राम कथा के पांचवे दिन रविवार के संध्या अयोध्या से आई कथावाचक साध्वी उमा किशोरी महाराज जी ने कहा कि लोगों को भ्रम हो जाता है कि भगवान है भी या नहीं इसी तरह भगवान राम के जन्म के बाद उनकी लीला को देखने के लिए देवता भी पृथ्वी पर आने के लिए तरस रहे थे
अपने तपोबल से काग भुसुंडि जी कौवा के रूप में भगवान की लीला देखने आ गए भगवान के साथ खेलने भी लगे भगवान भी बाल रूप में उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे इस छेड़छाड़ में भगवान एक बार रोने लगे तो कागभुसुंडि जी को भ्रम हुआ कि शायद यह भगवान नहीं है तो उनके हाथों से सामान लेकर उड़ चले फिर क्या हुआ भगवान उसी रूप में उनके पीछे पड़ गए जी को भागते भागते काग भुसुंडि थक गए और उन्हें ज्ञात हो गया भगवान का सचमुच मे बाल रूप है फिर उन्होंने नर के रूप में अवतरित हुए
नारायण से माफी मांगी इसी तरह आज की दुनिया में भी लोगों को भ्रम हो जाता है कभी-कभी तो पूजा पाठ करते हुए लोग बीच में ही उनके मन में भगवान के प्रति आशंका हो जाती है फिर ऐसी स्थिति में उनका सारा पूजा बेकार चला जाता है इसलिए ऐसा कभी भ्रम न पालिए भगवान नहीं है वह सच्चिदानंद ब्रह्म है सब जगह है सब में है
इसलिए भगवान में भाव लगाइए अकल न लगाइए काकभुशुंडी जी की कथा के पूर्व राम जन्म के खुशहाली में पूरी अयोध्या में गीत मंगल होने का सोहर गाकर श्रीमती किशोरी जी ने ऐसा भाव जगाया की महिलाएं कुछ सोहर में नृत्य करना शुरू कर दी सभी श्रोता इस मंगलमय दृश्य में ओतप्रोत हो गए इस राम कथा मैं सैकड़ों परिवार की महिलाएं पुरुष उपस्थित होकर कथा का लाभ ले रहे हैं राम जानकी मंदिर में हो रहे इस कथा के माध्यम से भी बताया गया कि 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी!
Comments are closed.