Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: तीर्थराज पुष्कर में रामदेव बाबा की बीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई……

165

- sponsored -

 

 

* भक्ति का उमड़ा जनसैलाब
* जगह जगह लगाये गये भण्डारे

- Sponsored -

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर में रविवार को बाबा रामदेव की बीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । पुष्कर में रामदेवरा यात्रियों की भीड़ देखी गई । लोगों ने जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन भी किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर से पुष्कर नगर में प्रवेश करते ही आईडीएसएमटी कालोनी में जोगणिया धाम के संस्थापक भंवरलाल वर्मा की ओर से भण्डारा लगाया गया ।

 

जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं जातरू प्रसाद ग्रहण करते हैं । रविवार को बाबा की बीज होने से लोक देवता बाबा रामदेव के विशेष रूप से चूरमा का भोग लगाया गया साथ ही श्रृंगार किया गया । आज हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इसी प्रकार से बाबा रामदेव के उपासक सैन भक्ति पीठ पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य के रामदेव बाबा मंदिर में महन्त मुन्ना गिरी ने आरती उतारकर भोग लगाया ।

 

रामधाम तिराहे , नेहरू पार्क के अलावा कई जगह लोगों ने भण्डारे का आयोजन किया । बताया जाता है कि प्रतिवर्ष भाँति जोगणिया धाम का यह भण्डारा दशमी तक अनवरत जारी रहेगा । रामदेवरा जातरू की घाटों में भारी भीड़ देखी गई । श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में स्नान कर ब्रह्मा जी के दर्शन किए । ज़्यादातर यात्री इस बार पैदल के बजाय निजी वाहनों, मोटरसाइकिल आदि पर थे । बारिश के कारण पुष्कर नगर में भारी अव्यवस्था थी जगह जगह कीचड़ हो गया । वैसे भी पुष्कर की सड़कें टूटी फूटी होने से सभी परेशान ही रही।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More