* राठौड़ ने पवित्र पुष्कर सरोवर पूजन, ब्रह्मा जी के दर्शन किए
*नएवर्ष पर *गौ सेवा की
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: तीर्थराज पुष्कर में नववर्ष के मौक़े पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बुधवार को पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजन एवं ब्रह्म जी के दर्शन कर गौ सेवा कार्य किया ।
राठौड़ ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना सपरिवार कर जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किए। उन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामनाएं की।
ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित वैद्यनाथ पाराशर व कालू पाराशर न राठौड़ को सरोवर की पूजा एव दुग्धाभिषेक कर देश की ख़ुशहाली की कामना की ।पूर्व आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के पुष्कर पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, कांग्रेसी नेता व पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, राजा झांझरी, विवेक पाराशर, आरिफ खान, टीकम शर्मा ,अरुण पाराशर, मधुसूदन पाराशर, अखिलेश पाराशर, निर्मल पारीक समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
Comments are closed.