बिहार न्यूज़ लाइव /डाॅ० संजय( हाजीपुर)- अमोद अलंकार मेमोरियल फाउण्डेशन के सचिव, कृष्णा सोनी के द्वारा स्थानीय सिसौनी,रजौली स्थित उ.म.विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग और पठन- पाठन सामग्री वितरण किया गया । उ.म.विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कमलेन्दु नारायण, अभिनेता व लोक गायक, लालू निराला व कृष्णा सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक, कमलेन्दु नारायण ने कहा कि आज के समय में ऐसे कम लोग हैं जो समाज के लिए कुछ करते हैं और इस क्रम में कृष्णा सोनी के सहयोग से गरीबों और असहाय बच्चों को पठन-पाठन सामग्री दी जा रही है, यह सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से इस कार्य के लिए इन्हें धन्यवाद दिया।इस अवसर पर पधारे अतिथि लोक गायक, लालू निराला ने कहा कि कृष्णा सोनी लगातार निस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद करते हैं, यही सच्ची सेवा है। इनसे हम सभी को सीखने की जरूरत है। उन्होंने इन्हें लम्बी उम्र होने की शुभकामना देते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर इनका नाम हो।
कृष्णा सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे माता – पिता ने ऐसे संस्कार दिए हैं जिससे समाज के लिए कुछ कर पाता हूँ । शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे हर किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर करीब सत्तर बच्चों को कृष्णा सोनी ने उत्तम गुणवत्ता का बैग व पठन सामग्री बाँटे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका के साथ बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।
Comments are closed.