:86.79 प्रतिशत राजस्व जब की हुई वसूली
:1892.98 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य
:1643.01 लाख रुपये की अब तक हुई वसूली
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा: जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक गुरूवार को उप विकास आयुक्त, अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा 1892.98 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमें 28 फरवरी तक कुल 1643.01 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। जो निर्धारित लक्ष्य का 86.79 प्रतिशत है। जिले के विभिन्न कार्य विभागों से प्राप्त रायल्टी एवं मालिकाना फीस की वसूली पर सहायक निदेशक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्य विभाग मद में अभी तक कुल-1402.73 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।
इस डीडीसी ने सभी कार्य विभागों को निर्देश दिया कि अपने अधीन संचालित योजनाओं में संवेदकों के विपत्र से विभागीय नियमानुसार रायल्टी एवं मालिकाना फीस की कटौती कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। वहीं सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य विभागों से समन्वय स्थापित कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित योजनाओं के बावत रायलटी एवं मालिकाना फीस की वसूली सुनिश्चित करेगें।
अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक व खान निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के दृष्टिकोण के क्षेत्रों पर नियमति रुप से छापेमारी करना सुनिश्चित करेगें तथा अवैध खनन, परिवहन व भंडारण में संलिप्त व्यक्यिों व वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज दंड की वसूली करें।
Comments are closed.