*प्रदेश की सरकार साधु संतों की सुरक्षा के लिए कटी बद्ध
बिहार न्यूज़ लाईव / अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) ब्यावर के बिजयनगर रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायत नसिया मे श्रमण मुनि महाराज श्री 108 श्रद्धानंद जी और पवित्रानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के तहत रविवार को अखिल भारतवर्षीय दिगंबर साधु सेवा ट्रस्ट के प्रथम अधिवेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिकरत की।
सीपी जोशी ने श्रमण मुनी महाराज श्री 108 श्रद्धानंद जी और पवित्रानंद जी महाराज के चरणों ने नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सीपी जोशी ने दो धार्मिक पुस्तकों का विमोचन किया। कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि देश में धर्मगुरुओं की विशेष महत्ता है। गुरू के आर्शीवाद से सभी कार्य साधे जा सकते है। प्रदेश की सरकार साधु संतों की सुरक्षा के लिए कटी बद्ध है। इस दौरान जोशी ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा चिकित्सा सड़क निर्माण का काम करती है।
सरकार द्वारा साधु संतों के विहार के लिए जमीन अलॉट कराने की बात कही।
उन्होंने कहा की गुरूवर की ओर से जो आदेश उन्हें मिला है उसे वह मुख्यमंत्री गहलोत का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जोशी ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत की भी यह भावना रही है कि हम साधु संतों का सम्मान करते रहे है। सरकार गौ माता की सेवा के गौशाला बनवा रही है, उनके अनुदान की राशि भी समय समय पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराती रहती है ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष जोशी के ब्यावर पहुंचने पर अजमेर बाइपास पुलिया पर कांग्रेस नेता मनोज चौहान के सानिध्य में स्वागत किया गया। सतपुलिया कांग्रेस सेवादल की ओर से जिला अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में जोशी का स्वागत किया गया।
Comments are closed.