बिहार न्यूज़ लाईव बिहारशरीफ डेस्क: नालंदा जिले के बेन प्रखंड अंतर्गत छकौङी़ बीघा गांव के लोग इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि इस गांव में हर घर नल का जल योजना से दो बोरिंग करवाए गए थे,बावजूद खराबी रहने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि इस गांव में हर घर नल का जल योजना से दो बोरिंग करवाया गया था, परंतु एक वोरिंग निर्माण काल से ही कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक चालू नहीं करवाया गया है। जो गांव में एक बोरिंग है, वह भी मामूली खराबी के कारण हफ्तों बंद रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के लिए हम लोगों को प्राइवेट बोरिंग वालों के रहमो-करम पर रहना पड़ता है। गांव के लोग इन्हीं लोगों के सहारे प्यास बुझाने के लिए पानी लाते हैं।
गांव के ग्रामीण रोशन कुमार ने बताया कि विगत 5 दिनों से खराब है ,जिसके कारण पानी का संकट बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कब खराब होगा, कितने दिनों बाद बनेगा, उसका कोई पता नहीं।उन्होंने नालंदा के जिलाधिकारी से मांग किया है कि जल्द से जल्द अब तक चालू नहीं हो चुके बोरिंग को अविलंब चालू कराया जाए तथा चालू हालत में जो बोरिंग है ,उसे भी अविलंब बनवाया जाए ,ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना
बिहारन्युज/ प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.