फोटो 06 समीक्षा बैठक में भाग लेते डीएम एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा नगर । प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में प्राप्त आवेदन का जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत विभिन्न अवयव पर आधारित 38 प्राप्त आवेदन का जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा एक-एक कर समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी से योजना के उद्देश्य, योजना के संबंध में पात्रता, अनुदान की राशि हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया आदि के संबंध में स्पष्ट करने को कहा गया।
साथ ही योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक बैठक में समीक्षा की गई। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने समिति की बैठक में बताया की 14 विभिन्न अवयवो में 35 आवेदन अबतक प्राप्त हुए जिसमें 13 पूर्ण और 22 त्रुटिपूर्ण पाया गया। इस योजना में अन्य वर्ग में 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं महिला में 60 प्रतिशत अनुदान है। इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि जिन अवयव में त्रुटिपूर्ण आवेदन प्राप्त हुए उनमें त्रुटि निराकरण करते हुए अगली बैठक में उपस्थापित करें।
जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे अधिक आवेदन क्षेत्र से प्राप्त कर योग्य इच्छुक आवेदक को इस योजना के जरिए लाभ पहुंचाया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण प्रियंका रानी, कार्यपालक अभियंता जल-संसाधन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि, प्रगतिशील मत्स्य कृषक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण, छपरा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.