बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा:उप विकास आयुक्त मधेपुरा की अध्यक्षता में डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक दिनांक 14.05.24 को आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा शिक्षा विभाग में हो रहे आधारभूत संरचना एवं उपस्कर से संबंधित सुधार की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।
विद्यालय में हो रहे चाहरदीवारी निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा एवं विभाग द्वारा आवंटित राशि से कराए जाने में तीव्रता लाने हेतु निदेशित किया गया। विद्यालयों में रसोईघर मरम्मती हेतु सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आवंटित राशि से करने हेतु निर्देशित किया गया। विभागीय निदेश के अनुसार विद्यालय में आधारभूत संरचना में सुधार अंतर्गत विद्यालय को saturation स्तर तक पहुंचाने हेतु जोड़ दिया गया।
इसके अंतर्गत विद्यालयों को हर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जानी है ताकि निकट भविष्य में कोई भी कार्य करने की आवश्यकता ना हो। विद्यालयों में शौचालय मरम्मती हेतु नल जल सुविधा एवं टाइल्स लगाने हेतु निदेशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा मिशन दक्ष की समीक्षा की गई एवं कमजोर बच्चों को अपने कक्षा स्तर की शिक्षा देने हेतु निदेशित किया गया एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान मिशन दक्ष अंतर्गत मध्यान भोजन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.