बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार
आज जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित 13-मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु दिनांक-04.06.2024 को निर्धारित मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन से संबंधित समीक्षा सह ब्रिफिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
बैठक में बताया गया कि 13-मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बी0एन0एम0यू, नार्थ कैम्पस, मधेपुरा में विधान सभावार मतगणना कक्ष स्थापित किया गया है। मतगणना प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी।
मतगणना कक्ष में विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बज्रगृह प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
विधानसभा 70- आलमनगर के लिए द्वितीय तल, पुस्तकालय भवन,बीएनएमयू नॉर्थ केंपस, 71- बिहारीगंज के लिए भूतल डाटा सेंटर बीएनएमयू नॉर्थ केंपस, 73-मधेपुरा के लिए प्रथम तल, पुस्तकालय भवन, 74- सोनवर्षा (अ०जा०)के लिए प्रथम तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ केंपस, 75- सहरसा के लिए भूतल परीक्षा भवन तथा 77- महिषी के लिए द्वितीय तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, मधेपुरा को चिन्हित किया गया है।
मतगणना कक्ष में प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में ई0वी0एम0 मतगणना हेतु 14 टेबुलों की स्थापना की गई है तथा पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 08 टेबुलों की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक मतगणना टेबुल पर 01 मतणना पर्यवेक्षक, 01 मतगणना सहायक एवं 01 माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जानी है। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 01 मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं 01 माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है।
ETPBS की पूर्व गणना (स्कैनिंग) हेतु 17 टेबुल की स्थापना की गई है। इस हेतु प्रत्येक मतगणना टेबुल पर 01 मतगणना पर्यवेक्षक, 01 मतगणना सहायक तथा स्कैनिंग हेतु 10 टेबुल तक के लिए 01 सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की जानी है। मतगणना कार्य हेतु लगभग 354 मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। मतगणना कर्मियों का सेकंड रेंडमाइजेशन 3 जून 2024 को निर्धारित है।
मतगणना केन्द्र में बी0एन0एम0यू0 नार्थ कैम्पस, मधेपुरा के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित डाटा सेन्टर के सामने बाउॅन्ड्री के निकट मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा। मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु सभी डाटा संबंधित कार्य हेतु आईटी मैनेजर एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मधेपुरा/सहरसा को प्राधिकृत किया गया है। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कल्याण कोषांग, मधेपुरा को पेयजल तथा नाश्ता/ भोजन आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधेपुरा को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के निमित्त सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करने का निर्देश दिया गया। मतगणना केंद्र पर सफाई की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा एवं कार्यपालक पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिया गया।
इस क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड दस्ता प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शौचालय की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मतगणना हेतु आने वाले अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता/ गणन अभिकर्ता एवं मतगणना पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा किसी प्रकार की सामग्री यथा मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उनके द्वारा उपरोक्त प्रतिबंधित सामग्रियों को अलग-अलग जनसंचार कक्षों में बने काउंटर पर जमा कराया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा टोकन निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.