बिहार न्यूज़ लाईव सारण डे स्क: दरियापुर।राजद सुप्रीमो ने सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया है।उन्हें जनता की विकास से कोई लेना देना नही है।उनके कार्यकाल में अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका था।उक्त बातें डेरनी स्थित खेल मैदान में एनडीए प्रत्यासी राजीव प्रताप रूढ़ी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।इसके साथ उन्होंने करीब 20 मिनट के भाषण के दौरान विपक्षियों की जमकर आलोचना की।उन्होंने कहा की राजद के कार्यकाल में शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल था।सभी सड़को की हालत खराब थी।इतना ही नहीं शिक्षा,स्वास्थ्य समेत सभी विभागों की हालत दयनीय थी।अक्सर हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद उत्पन्न होता था।इसके बावजूद वे बिहार की जनता के बारे में सोचने के बजाए अपने परिवार के विकास में लगे रहे।उन्हें सिर्फ अपनी पत्नी,पुत्र एवम पुत्री की चिंता रहती है।उन्होंने आगे कहा की जब हमलोगों की सरकार पहली बार बनी तो बिहार का विकास शुरू हुआ।सभी क्षेत्रों में सड़को तथा पुल पुलिया का जाल बिछा दिया गया।घर घर बिजली पहुंचाने,सभी नागरिकों की सुरक्षा,स्वास्थ्य तथा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दर्जनों योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।छात्रों के लिए पोशाक
योजना,साइकिल योजना,छात्रवृति समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।जिससे आज ग्रामीण परिवेश की छात्राएं भी उच्च शिक्षा हासिल कर रही है।पहली बार सरकार बनते ही पंचायत एवम नगर निकाय के चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को सीट देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराई गई।जीविका समूह की शुरुवात की गई जिसमे अभी 10 लाख 51 हजार समूह है।जिसमे 1 करोड़ 30 हजार महिला शामिल होकर स्व रोजगार कर रही है। वहीं लगभग आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई गई।इसके बाद पुराने मठ तथा मंदिरों की भी घेराबंदी कराई जा रही।जिससे धार्मिक मतभेद समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की जब हम उनके साथ थे तो उन्होंने जाति आधारित गणना को स्वीकार नहीं किया,अब हम विपक्ष में है तो जाती आधारित गणना कराने की बात कर रहे है।हम लोगो ने जाति आधारित गणना के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गो के लगभग 94 हजार परिवारों को दो दो लाख रुपए देने की योजना बनाए है।मेरे द्वारा छपरा में चिकित्सा महाविद्यालय,अभियंत्रण महाविद्यालय तथा महिला आई टी आई खुलवाया।अभी तक लगभग आठ लाख युवाओं को नौकरी दिया तथा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व दो लाख नौकरी और देने की योजना बना ली गई है।हालांकि उन्होंने पुराने गठबंधन को लेकर कहा की कुछ दिनों के लिए हम उनलोगो के साथ चले गए थे,लेकिन उनके गलत स्वभाव के कारण वापस आ गए।
अब आजीवन हम भाजपा के साथ बने रहेंगे।वही अंत में उन्होंने राजीव प्रताप रूढ़ी को भरी मतों से विजई बना कर 400 का आंकड़ा पार कराने की जनता से अपील की।वहीं एनडीए प्रत्यासी राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा की मैं पहली बार सारण से 32 साल की उम्र में सांसद बना था,और उसी समय से लेकर आज तक लालू प्रसाद से लड़ता आ रहा हूं।मेरी लड़ाई राजद प्रत्यासी से नहीं बल्कि लालू प्रसाद से है।क्योंकि प्रत्यासी तो सिर्फ मुखौटा है।उन्होंने कहा की राजद गठबंधन से हर बार प्रत्यासी बदल जाता है लेकिन मैं यहां का स्थाई हूं।सारण एक ऐसा जिला है जहां सड़क तथा बिजली की इतनी उत्तम व्यवस्था है।किसी भी घरों में स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। गरखा,परसा तथा अमनौर में बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके साथ ही गड़खा में 800 करोड़ की लागत से सुपर विद्युत ग्रिड के निर्माण की भी स्वीकृति मिल चुकी है।विभिन्न पुलों का निर्माण होने से किसानों के जमीनों की कीमत बढ़ गई है।सारण में आगामी दो वर्षो में तीन लाख घरों में गैस पाइप लाइन योजना के तहत गैस आपूर्ति की जाएगी।जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएगा।अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री से सारण में सबसे बड़ा हवाई अड्डा निर्माण कराने में सहयोग करने की अपील की।जिस पर मुख्यमंत्री को मुस्कुराते हुए देख उन्होंने कहा की लगता है की यह काम भी अब जल्द ही हो जाएगा।वही लालू प्रसाद के करीबी रिश्तेदार और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने स्थानीय राजद नेता पर व्यंग्य करते हुए कहा की हमलोग राम मंदिर का निर्माण कराते है और राजद के एक नेता फुरसतपुर शिव मंदिर का जमीन साजिश के तहत हड़प रहे है,यही राजद के नेताओ की आदत है।
इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद संजय झा,पूर्व सांसद के सी त्यागी,मंत्री जनक राम,पूर्व विधायक धूमल सिंह,मुनेश्वर चौधरी,गौतम सिंह,विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव,पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज,पूर्व विधायक विनय सिंह,पूर्व जिप अध्यक्ष मीना अरुण,वैद्यनाथ प्रसाद विकल,जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,राकेश सिंह समेत दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा ,संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन अमनौर विधायक मंटू सिंह ने किया।
Comments are closed.