🔴 मुखिया ध्रुव ने अंचलाधिकारी से दिसंबर 2022 में ही खाड़ा चौक के अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने की मांग की थी।
🔴 ग्रामीणों ने की खाड़ा की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग।
🔴 सड़क अतिक्रमण से क्षेत्र के लोग परेशान।
🔴 नाबालिग वाहन चालकों और उचक्के से भी क्षेत्र अशांत।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
सड़क अतिक्रमण की गंभीर समस्या से आए दिन सड़क दुर्घटना,सड़क जाम की समस्या, चौक-चौराहों एवं हाट-बाजार पर शौचालय सहित पेयजल की समस्यायों से ग्रामीण, किसान सहित यात्री सभी जुझते रहते हैं।
🔴 मुखिया ध्रुव ने महीनों पहले दिया था आवेदन–
खाड़ा चौक अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिसंबर 2022 में ही आवेदन प्रेषित किया था पर अबतक अग्रतर कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने 22 दिसंबर 2022 को ही खाड़ा चौक अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र संख्या-KH/09 दिया था। जिसमें साफ-साफ मांग की गई थी कि खाड़ा चौक को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिसके कारण यात्री सहित वाहन चालकों को गाड़ी खड़ी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण लोगों को यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आमजन इससे खासकर परेशान हो रहे हैं। इसमें मांग की गई है कि चौक सहित सड़कों का मापी कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त करवाई जाय। जिससे चौक पर यात्री शेड व शौचालय निर्माण कराया जा सके। मुखिया ने वरीय पदाधिकारी से इस ओर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
🔴 भूतपूर्व मुखिया कहते हैं–
भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा ने कहा कि सबसे ज्यादातर अतिक्रमण की समस्या खाड़ा-बुधामा सीमा स्थित पुल के समीप से खाड़ा चौक होते हुए अतलखा (मधेपुरा) जानेवाली वाली सड़क एवं खाड़ा चौक से नयानगर सीमा (ग्वालपाड़ा) को जोड़नेवाली सड़क तथा खाड़ा चौक से उच्च विद्यालय (माली चौक) को जाने वाली मुख्य सड़क में है।
🔴 ग्रामीण कहते हैं–
जयकृष्ण झा एवं रोहित मंडल सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर निजी चापाकल का पानी बहना, मवेशियों का बांधना,मकान निर्माण हेतु सामग्री रखना,मकान की छत व छज्जे को सड़कों की ओर बढ़ाकर इसे अवरुद्ध करना,टूटे बिजली पोल सड़कों पर पड़ा होना, बिजली का लटके तार का होने के कारण यातायात में बाधा उत्पन जैसी समस्या आम बात है। इससे जनता को प्रशासन द्वारा निजात दिलवाए जाने की इन्होंने मांग की है।
अतिक्रमण पर खाड़ा के ग्रामीणों को सुनने हेतु नीचे दिए लिंक को क्लिक करें–
🔴 प्रशासन से सड़क अतिक्रमण मुक्त सहित उचक्कों पर भी की गई है नकेल कसने की मांग–
भाजपा के आलमनगर विधानसभा के आइटी सेल संयोजक सह शोशल मीडिया प्रभारी चंदन कुमार झा ने कहा कि कुछ माह पहले अतिक्रमण के कारण संवेदक को सड़क निर्माण में हो रही कठिनाई से अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उदाकिशुनगंज के तत्कालीन अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने अमीन से मापी करवा कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार निर्देशित भी किया था,बाबजूद इसके अतिक्रमण कारी अबतक डटे हैं। श्री झा ने कहा कि अंचलाधिकारी को इस ओर पुन: ध्यान देते हुए कठोर कार्रवाई की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि गांव की मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त हो साथ ही क्षेत्र में अनट्रेंड नाबालिग बाईक चालक और उचक्कों पर प्रशासन द्वारा नकेल भी कसी जाय।
🔴 वर्तमान अंचलाधिकारी कहते हैं–
अंचलाधिकारी हरी नाथ राम ने मीडिया के सड़क अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के सवाल पर आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर खाड़ा चौक एवं सड़क का मापी कराकर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
वहीं खाड़ा चौक सहित सड़कों का अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, प्रमोद पासवान, रंजित कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,बिजय मंडल,आनंद कुमार झा,दिलीप मेहता,ज्योतिष कुमार झा,कंपनी मुखिया, नित्यानंद मालाकार,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,पंकज कुमार सिंह,रंजु देवी,मुन्नी देवी,मीरा देवी,आशा कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी से मुखिया द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की मांग की है ।
Comments are closed.