भाजपा प्रत्याशी व निवर्त्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी आज आमी व हरिहरनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
• जनता का आशीर्वाद लेने से पहले भगवान का प्राप्त करेंगे आशीष
• हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना व आमी शक्ति पीठ मंदिर में दर्शन के बाद चुनावी अभियान कि शुरुआत करेंगे रूडी
• भाजपा से पुनः प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ता उत्साहित, रूडी का करेंगे स्वागत
छपरा: सारण लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह निवर्त्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी जनता का आशीर्वाद लेने से पूर्व भगवान का आशीष प्राप्त करने के लिए आज बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना व आमी शक्ति पीठ के दर्शन करेंगे।भाजपा से सारण लोकसभा सीट से पुनः प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद रूडी पूजा पाठ के बाद अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सोनपुर के बजरंग चौक से भेल्दी तक सांसद रूडी जगह-जगह नागरिकों के साथ जनसम्पर्क करेंगे।
राजीव प्रताप रूडी को भाजपा द्वारा सारण से अपना प्रत्याशी घोषित करने पर जनता में उत्साह है। मालूम हो कि भाजपा द्वारा सूची जारी नही होने के पहले अटकलों का बाजार गर्म था, परंतु सारण से निवर्तमान सांसद रूडी के प्रति प्रधानमंत्री का विश्वास है कि उनके नाम पर सहमति जताते हुए पुनः प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके पूर्व बिहार से सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए केवल राजीव प्रताप रूडी का ही नाम भाजपा CEC की बैठक में गया था। सभी का यही मानना है की सारण से पहले बड़े-बड़े दिग्गजो को पटखनी देने वाले रूडी ही इस बार भी यहाँ भाजपा का परचम लहरायेंगे। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने विश्वास जताते हुए रूडी को भाजपा प्रत्याशी बनाया है।