सारण: सदर एसडीओ,संजय कुमार राय,एस डी पी ओ संतोष कुमार, माँझी के राम घाट का किया निरीक्षण

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: माँझी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नहान के मद्देनजर माँझी के रामघाट पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर शनिवार को सदर एसडीओ,संजय कुमार राय,एस डी पी ओ संतोष कुमार, माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह एवम सीओ धनंजय कुमार द्वारा घाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर एसडीओ श्री राय ने राम घाट पर सरयू नदी में बेरिकेटिंग नहीं होने पर नाराजगी जताया तथा रामघाट स्थित सरयू नदी में आज रात्रि तक हर हाल में बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने का नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मांझी का रामघाट ऐतिहासिक घाट है। जहां हजारों की भीड़ होती है।

 

अतः यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। वहीं नदी में निजी नाव परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये लोगों से आग्रह भी किया। इस अवसर पर माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिनय यादव, उपमुख पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण सिंह पहलवान, थानाध्यक्ष अशोक दास, पूर्व मुखिया जयप्रकाश महतो, रंजन शर्मा, रामसेवक दास व संत रामप्रिय दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

 

Share This Article