Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

समस्तीपुर: खानपुर पुलिस के कार्यशैली व मनमानी के कारण थाना क्षेत्र के भोला चौक पर अपराधियो ने दे सकता है किसी बड़ी घटना का अंजाम

276

- sponsored -

Bihar News Live Desk: खानपुर पुलिस के कार्यशैली व मनमानी करने के विरोध में दिनांक- 06/08/2024 को हसनपुर पंचायत के विक्रमपट्टी के लोगो के अलावे कई पंचायत के लोगो ने आक्रोश पूर्ण खानपुर थाना घेराव करने का लिया है निर्णय।

   

- Sponsored -

खानपुर पुलिस के कार्यशैली व मनमानी के कारण थाना क्षेत्र के भोला चौक पर अपराधियो ने दे सकता है किसी बड़ी घटना का अंजाम।स्थानीय लोगो में दहशत।

 

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर पुलिस पर मनमसनी एंव कार्यशैली पर हसनपुर पंचायत के विक्रमपट्टी गाँव के लोगो सहित कई पंचायत के लोगो ने आरोप लगाया है।वही विक्रमपट्टी के लोगो के अलावे अन्य पंचायत के आक्रोशित लोगो ने दिनांक- 24/07/2024 को एक बैठक कर खानपुर पुलिस पर आक्रोश जताते हुये कहा कि खानपुर प्रखण्ड अंतर्गत हसनपुर पंचायत के विक्रमपट्टी गाँव स्थित भोला चौक पर अपराधियों द्वारा दिनांक- 29/06/2024 को स्थानीय दुकानदारों के साथ लूट पाट,तोड़ फोड किया गया था।जिसके आलोक में खानपुर थाना काण्ड संख्या- 133/2024 व थाना कांड संख्या-134/2024 एवं थाना कांड संख्या-143/2024 दर्ज हुआ।लेकिन खानपुर थाना के पुलिस की मनमानी एंव शिथिलता के विरोध में विक्रमपट्टी गाँव के लोगो एवं खानपुर प्रखण्ड के कई पंचायत जनता के सहयोग से सीपीआईएम शाखा कमिटी विक्रमपट्टी द्वारा दिनांक- 13/07/2024 को विक्रम पट्टी के भोला चौक पर खानपुर पुलिस के विरोध में प्रतिरोध सभा किया गया।लेकिन फिर भी खानपुर पुलिस के निष्क्रियता के चलते भोला चौक पर आकर अपराधी हथियार लहराते हुये धौंस एंव वर्चस्व दिखाते रहते हैं।विक्रमपट्टी के ग्रामीणों का कहना है कि खानपुर पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी कभी घटना का अंजाम दे सकता है।इसी को लेकर विक्रमपट्टी के ग्रामीणों ने गुणेश्वर यादव के अध्यक्षता में कॉम0 दिनेश सहनी के दरवाजे पर एक आम बैठक कर नींद में सोए हुये खानपुर पुलिस को जगाने का निर्णय लिया गया है।इस को लेकर विक्रमपट्टी के ग्रामीणों ने सर्वदलीय बैठक के द्वारा दिनांक-06.08.2024 को अक्रोसपूर्ण खानपुर थाना का घेराव करने का निर्णय लिया है।सर्वदलीय बैठक के मौके पर कमलेश यादव,जगदेव राय,रामाशीष महतो, रामविलास सहनी,रामलखन प्रसाद,सीताराम राम, सीताराम सहनी,रामलगण राय,विनोद सहनी,रामकुमार सहनी,दिनेश सहनी,रघुनंदन सहनी,रामसेवक सहनी,रामेश्वर राय,सुराज प्रसाद यादव,रामनरेश सहनी,महावीर सहनी,रामनारायण शर्मा सहित सैकड़ों क्रांतिकारी साथियों ने भाग लिया एवं अक्रोसपूर्ण खानपुर थाना घेराव करने पर सहमति जताया।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More