अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के बीच दशहरा दुर्गा पूजा त्योहार को सफल बनाने को लेकर डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने आज दिनांक-08/10/2024 को समय करीब तीन बजे अपराह्न में थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी व महिला फोर्स व पुरुष पुलिस फोर्स के अलावे थाना के चौकीदारों के साथ सरकारी वाहन से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च के क्रम में डीएसपी सह थानाध्यक्ष खानपुर रिशिता स्नेह ने सभी पुलिस पदाधिकारीयो के साथ थाना क्षेत्र में हो रहे दर्जनों जगह पूजा स्थल पर पहुचकर जायजा लिया।तथा पूजा समितियों के सदस्यों व स्थानीय लोगों से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि दशहारा दुर्गा पूजा परम्परा के साथ सदियों से चली आ रही है।
जिसे परंपरा के साथ आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करे।तथा इस दशहारा दुर्गा पूजा त्यौहार को शांति व्यवस्था के बीच मनाने की अपील की।वही फ्लैग मार्च में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रखंड प्रसासन व अंचल प्रसासन एंव खानपुर पुलिस पदाधिकारी के अलावे भारी भरकम संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।फ्लैग मार्च की शुरुआत खानपुर थाना परिसर से खानपुर बाजार होते हुये थाना क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों,मुख्य मार्गों और मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को दशहारा दुर्गा पूजा त्योहार को सौहार्द्रपूर्ण माहौल मनाये जाने का संदेश दिया गया।
तथा फ़्लैग मार्च के दौरान डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने कहा कि यह फ्लैग मार्च आगामी दशहारा दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया है ताकि श्रद्धालुओ ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना मंदिर में शांतिपूर्वक जाकर कर सके।उन्होंने आगे कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी प्रकार का माहौल बिगाड़ने वाले और अफवाह फैलाने वाले लोगों को बक्सा नहीं जायेगा।तथा थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थल को सी सी टी वी कैमरा के निगरानी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर खानपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों को चिन्हित किया गया है।
जहां पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित कर वहां सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।तथा नामित जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है।वही पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वही फ्लैग मार्च में बीडीओ खानपुर विजय चन्द्रा,अंचलाधिकारी खानपुर मनीष कुमार,डीएसपी सह थानाध्यक्ष खानपुर रिशिता स्नेह,अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,112 के प्रभारी एसआई प्रमोद कुमार सिंह,एसआई सुबोध कुमार,एसआई पूनम कुमारी,एसआई अजय कुमार दुवे,एसआई अरविंद सिंह,एएसआई अनिल कुमार,एएसआई अनिल कुमार,समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया और दशहारा दुर्गा पूजा त्योहार को परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही।