संतोष कुमार सिंह
दलसिंहसराय/समस्तीपुर: महनैया गोशाला मे पंडित राम नारायण झा के पुरोहित्य में पुरे विधि विधान से गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया। ज्ञातव्य है कि यह गौशाला कमिटी सन् 1894 से स्थापित एंव दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता एवं समाजसेवी नवल किशोर चौधरी सचिव के संचालक समिति में कार्यरत हैं तथा स्थानीय दर्जनों गौ माता की सेवा एवं गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जाता हैं।
गोपाष्टमी महोत्सव में स्थानीय बुद्धजीवियों,गौपालक एवं समाजसेवीयो ने सर्वसम्मति सम्मति से यह निर्णय लिया कि रेलवे के 33 नम्बर रेलवे गुमती से कोनैला होते हुए समस्तीपुर जाने वाले सड़क को गौशाला रोड के नाम से प्रचलित किए जाने की मांग की गई।और सभी सड़क के किनारे दुकानदार से भी आग्रह किया जाय कि वो भी अपने प्रतिष्ठान के नाम के साथ गौशाला रोड ही जोड़े।साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इस सड़क का नामकरण गौशाला रोड ही रखा जाय।
इस अवसर पर गौशाला कमिटी के सचिव नवल किशोर चौधरी, गौशाला कमिटी के प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह, समाजसेवी गौ सेवक प्रो पी के झा प्रेम, शिक्षाविद् ई मनोहर सिंह, समाजसेवी गौ सेवक तथा गौशाला कमिटी के आजीवन सदस्य प्रो हीरा नंद झा, प्रो प्रमोद कुमार चौधरी, शालीग्राम चौधरी अधिवक्ता, कपिल देव चौधरी अधिवक्ता, गौशाला कमिटी के पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार चौधरी, गौशाला कमिटी के कोषाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ,यशवंत कुमार चौधरी,अमित कुमार अधिवक्ता, गौ सेवक गागो सदा,रुदल राय, महेश्वर राय,मंटून राय आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.